='

Government Hospital Clerk 909 Recruitment | सरकारी हॉस्पिटल में क्लर्क के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ,ऑनलाइन आवेदन शुरू

Government Hospital Clerk 909 Recruitment सरकारी हॉस्पिटल में क्लर्क के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ,ऑनलाइन आवेदन शुरू बेरोगार युवा साथी जो एक सरकारी नौकरी लगने का सपना देख रहे है उनके लिए खुसखबरी निकल के आ गयी है। सरकारी हॉस्पिटल में पेरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जो की कुल 909 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 05 अक्टुम्बर 2023 से लेकर 25 अक्टुम्बर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक अभियार्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Government Hospital Clerk 909 Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभियार्थी की आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन शुल्क ,चयन प्रकिया ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताई गयी है। जिसे फॉलो करके आप भी इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Overview (अवलोकन)

Organization Type Government Hospital Clerk 909 Recruitment
Job Title Paramedical Staff
Number of Vacancies909
Start Date of Apply Form 05 October 2023
Last Date of Apply Form 26 October 2023
Apply ModeOnline
SalaryAccording to Posts
Job LocationAll India
Official Website https://hll.cbtexam.in/Home/index.html

Post Details (पोस्ट विवरण)

Name of the PostsNumber Of Vacancies
Radiographer22
X-RAY Assistant18
ECG Technician 11
Medical LAB Technologist159
Junior Medical LAB Technoligist51
Computer1
Family Welfare Extension Educator2
Pharmacist13
Physiotherapist42
Operation Theater Assistant20
Nursing Attendant218
Operation Theater Assistant274
Medical Social Welfare Officer1
Medical Record Technician2
Optomtrist3
Occupational Therapist2
X-RAY Technician9
Operation Theater Technician17
Technician (Urodynamic Studies)2
Senior Cardiac Technician2
Junior Cardiac Technician10
Technician (E.C.T.)1
Dental Mechanic1
Care Taker2
Chair Side Assistant2
Receptionist Group ‘C’2
Junior Photographer1
Dresser9
Psychologist1
Technical Assistant in Dental Surgery1
Technician EEG., EMG. NCV (Neurology)2
Library Clerk1
Statistician CUM Medical Record Librarian1
Junior Radiotherapy Technology (Grade-1)6
Total Vacancies909

Age Limit (आयु सीमा )

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभियार्थी की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभियार्थी की आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
  • Minimum Age Limit : 18 years
  • Maximum Age Limit : 25 years

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभियार्थी की शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार रखी गयी है –

S.NO.Name of PostQualification
1.Paramedical Staff According to Posts

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इस भर्ती में अभियार्थी का चयन कुछ इस प्रकार किया जायेगा –

  • Computer Based Test (हिंदी या अंग्रेजी)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Important Date (महत्वपूर्ण तिथियां)

  • Start Date Apply Form : 5 October 2023
  • Last Date Apply Form : 25 October 2023
  • Admit Card Released Date :- 1st Week of November 2023
  • Schedule of Computer Based Examination:- 4th Week of November 2023

Application Fee (फॉर्म फीस)

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क अलग अलग केटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है –

Name of PostApplication Fee
General/ OBC/ EWS 600/-
SC-ST/ PWD 00/-
Payment Mode Online

Salary (वेतन)

  • वेतन ˑर -1 (18,000 से 56,900 रूपये ), वेतन ˑर -2 (19,900 से63,200 रूपये ), वेतन ˑर -3 (21,700 से69,100 रूपये ),
  • वेतन ˑर -4 (25,500 -81,100 रूपये ), वेतन ˑर -5 (29,200-92,300 रूपये ) और वेतन ˑर -6 (35,400-1,12,400 रूपये)।

How to Apply Form (आवेदन कैसे करे )

Government Hospital Clerk 909 Recruitment- इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु यहां पर स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई गयी है जिसे फॉलो करके आप भी इस भर्ती के लिए बिना किसी दिकत के आसनी से अपना आवेदन कर पाएंगे –

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है।
  • होम पेज पर आपको “रिक्रूटमेंट” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Government Hospital Clerk 909 Recruitment इस भर्ती के लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके समाने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप सही सही से भर देनी है।
  • इसके बाद अपना एक पास पोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर भी अपलोड कर देने है।
  • और अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • ये सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है।
  • अंत में फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख देना है।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online FormClick Here
Home PageVisit
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Government Hospital Clerk 909 Recruitment For FAQs (मुख्य प्रश्न और आंसर)

Q. इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि क्या रखी गयी है ?

Ans. अंतिम तिथि 25 October 2023 रखी गयी है।

Q. इस भर्ती में कितने पदों पर आयोजन किया जा रहा है ?

Ans. 909 Posts

Q. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Ans. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया ऊपर ही बताई गयी है।

सारांश- आज के इस आर्टिकल में मेने आपको Government Hospital Clerk 909 Recruitment से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको यह जानकारी अछि लगी हो तो ,ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट की जानकारी जल्द मोबाइल की स्क्रीन पर देकने के लिए आपको हमारे सरकारी WhatsApp Group और Telegram Group को जरूर ज्वाइन ताकि आपको वहा पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी और सरकारी योजना ,रिजल्ट्स ,एड्मिशन इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी पल पल में मिलती रहे।

Note- आपको इस भर्ती से संबंधित कुछ भी पूछना हो तो आप हमे आर्टिकल के अंत में दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।

Leave a Comment