='

GIC Assistant Manager Recruitment 2024| जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

GIC Assistant Manager Recruitment 2024 जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू नमस्कार दोस्तों , बेरोजगार युवाओ के लिए सरकारी नौकरी लगने का सुनहरा अवसर जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के कुल 85 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 दिसम्बर 2023 से लेकर 22 जनवरी 2024 तक चलेंगे। इच्छुक अभियार्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

GIC Assistant Manager Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभियार्थी की आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता ,चयन प्रकिया, इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताई गयी है। जिसे फॉलो करके आप भी इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Table of Contents

Overview(अवलोकन)

Organization Type GIC Assistant Manager Recruitment 2024
Job Title Assistant Manager
Number of Vacancies85
Start Date of Apply Form 23 Dec. 2023
Last Date of Apply Form 22 Jan. 2024
Exam Date February 2024
Apply ModeOnline
SalaryPer Month Rs. 50,925/-
Job LocationAll India
Official Website https://ibpsonline.ibps.in/

Post Details (पोस्ट विवरण)

Name of PostsNumber of Vacancies
Hindi01
General16
Statistics06
Economics02
Legal07
HR06
Engineering11
IT09
Actuary04
Insurance17
Medical (MBBS)02
Hydrologist01
Geophysicist01
Agriculture Science01
Nautical Science01
Total Vacancies85 Posts

Age Limit (आयु सीमा )

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभियार्थी की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभियार्थी की आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

  • Minimum Age Limit : 18 years
  • Maximum Age Limit : 30 years

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभियार्थी की शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार रखी गयी है –

Name of PostsQualification
HindiPost Graduate in Hindi With English
GeneralPost Graduate/ MBA
StatisticsGraduation in Statistics with a minimum of 60% marks
EconomicsGraduation in Economics/ Econometrics with minimum a 60% marks
LegalBachelor’s Degree in Law
HRGraduation any discipline with a minimum of 60% marks
EngineeringBachelor’s Degree in (B.E/ B.Tech) in civil/ Aeronautical/ Marine/ Petrochemical/ Metallurgy/ Meteorologist/ Remote Sensing/ Geolnformatics/ Geographics Information System with minimum 60% marks
ITB.E. in CSE/ B.E in IT /B.E. in ECE/ B.E. in ETC/ B.Tech IN CSE/ B.Tech in IT /B.Tech in ECE/ B.Tech in ETC with a minimum 60% marks
ActuaryGraduate with Maths/ Statistics with minimum 60% marks
InsuranceGraduate in any discipline with minimum 60% marks
Medical (MBBS)MBBS Degree
HydrologistB.Sc
GeophysicistB.Sc
Agriculture ScienceB.Sc. in Agriculture Science
Nautical ScienceGraduate in Nautical Science with minimum 60% marks

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इस भर्ती में अभियार्थी का चयन कुछ इस प्रकार किया जायेगा –

  • Online Test
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

Application Fee (फॉर्म फीस)

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क अलग अलग केटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है –

Name of PostApplication Fee
General/ OBC/ EWS 1000/-
SC-ST/ PWD 0/-
Payment Mode Online

How to Apply Form (आवेदन कैसे करे )

GIC Assistant Manager Recruitment 2024-इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु यहां पर स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई गयी है जिसे फॉलो करके आप भी इस भर्ती के लिए बिना किसी दिकत के आसनी से अपना आवेदन कर पाएंगे –

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको “रिक्रूटमेंट” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको GIC Assistant Manager Recruitment 2024 इस भर्ती के लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके समाने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप सही से भर देनी है।
  • इसके बाद अपना एक पास पोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर भी अपलोड कर देने है।
  • और अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • ये सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है।
  • अंत में फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख देना है।

GIC Assistant Manager Recruitment 2024 Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online FormClick Here
Home PageVisit
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

सारांश- आज के इस आर्टिकल में मेने आपको GIC Assistant Manager Recruitment 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको यह जानकारी अछि लगी हो तो ,ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट की जानकारी जल्द मोबाइल की स्क्रीन पर देकने के लिए आपको हमारे सरकारी WhatsApp Group और Telegram Group को जरूर ज्वाइन ताकि आपको वहा पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी और सरकारी योजना ,रिजल्ट्स ,एड्मिशन इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी पल पल में मिलती रहे।

Leave a Comment