='

Army School Lower Division Clerk Bharti 2023| सैनिक स्कूल में अकॉउंटेड,नर्सिंग असिस्टेंट, एलडीसी शिक्षक पदों पर भर्ती ,ऑफलाइन आवेदन शुरू

Army School Lower Division Clerk Bharti 2023 सैनिक स्कूल में अकॉउंटेड नर्सिंग असिस्टेंट एलडीसी शिक्षक पदों पर भर्ती ,ऑफलाइन आवेदन शुरू सैनिक स्कूल रेवा में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ,इस भर्ती के तहत अकॉउंटेड नर्सिंग ऑफिसर लोअर डिवीज़न क्लर्क टीजीटी शिक्षक के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 अक्टुम्बर 2023 तक रखी गयी है। इच्छुक एव योग्य अभियार्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

Army School Lower Division Clerk Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभियार्थी की आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता ,आवेदन शुल्क ,चयन प्रकिया ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताई गयी है। जिसे फॉलो करके आप भी इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Overview (अवलोकन)

Organization Type Army School Lower Division Clerk Bharti 2023
Job Title Accountant Nursing ,Officer ,Lower Division Clerk TGT
Start Date of Apply Form Start
Last Date of Apply Form 20 October 2023
SalaryPay Rs. 21250/-
Job LocationMP
Official Website http://www.sainikschoolrewa.ac.in/

Post Details (पोस्ट विवरण)

S.NOName of PostsVacancies
1.Accountant Nursing ,Officer ,Lower Division Clerk TGT4

Age Limit (आयु सीमा )

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभियार्थी की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गयी है.इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के अभियार्थी की आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

  • अकाउंटेंट नर्सिंग असिस्टेंट लोअर डिवीज़न क्लर्क के पद हरतु अभियार्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गयी है।
  • टीजीटी सोशल साइंस शिक्षक के पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अभिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गयी है।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभियार्थी की शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पद के लिए अलग अलग कुछ इस प्रकार रखी गयी है –

S.NO.Name of PostQualification
1.Accountant B.Com with Knowledge of double entry system of accounting
Working Knowledge of Computer
2.Nursing AssistantNursing Diploma /Degree With 5 years experience or ex-serviceman of medical Assistant trade with at least 5years services after training.
3.Lower Division Clerk 1. Matriculation.
2. Typing speed of at least 40 words per
minute.
Working knowledge of computer
1. Knowledge of short hand and ability to
correspond in English will be considered an
additional qualification
4.TGT Social ScienceB.Ed Degree in any Univercity recognized.

Important Date (महत्वपूर्ण तिथियां)

  • Start Date Apply Form : Start
  • Last Date Apply Form : 20 अक्टुम्बर 2023

Application Fee (फॉर्म फीस)

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क अलग अलग केटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है –

Name of PostApplication Fee
General/ OBC/ EWS 500/-
SC-ST/ PWD 500/-
Payment Mode Offline

How to Apply Form (आवेदन कैसे करे )

Army School Lower Division Clerk Bharti 2023 इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु यहां पर स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई गयी है जिसे फॉलो करके आप भी इस भर्ती के लिए बिना किसी दिकत के आसनी से अपना आवेदन कर पाएंगे –

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है।
  • होम पेज पर आपको “रिक्रूटमेंट” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Army School Lower Division Clerk Bharti 2023 इस भर्ती के लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके समाने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप सही सही से भर देनी है।
  • और मांगे गए सारे दस्तावेज भी साथ में अटैच कर देने है।
  • इसके बाद अपना एक पास पोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर भी अपलोड कर देने है।
  • और अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
  • इसके बाद फॉर्म को निर्धारित पते सैनिक स्कूल रीवा (एमपी )486001 पर भेज देना है।
  • इस तरह आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online FormClick Here
Home PageVisit
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Army School Lower Division Clerk Bharti 2023 For FAQs (मुख्य प्रश्न और आंसर)

Q. इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि क्या रखी गयी है ?

Ans. अंतिम तिथि 20 October 2023 रखी गयी है।

Q. इस भर्ती में कितने पदों पर आयोजन किया जा रहा है ?

Ans. 4 Posts

Q. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Ans. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया ऊपर ही बताई गयी है।

सारांश- आज के इस आर्टिकल में मेने आपको Army School Lower Division Clerk Bharti 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको यह जानकारी अछि लगी हो तो ,ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट की जानकारी जल्द मोबाइल की स्क्रीन पर देकने के लिए आपको हमारे सरकारी WhatsApp Group और Telegram Group को जरूर ज्वाइन ताकि आपको वहा पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी और सरकारी योजना ,रिजल्ट्स ,एड्मिशन इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी पल पल में मिलती रहे।

Note- आपको इस भर्ती से संबंधित कुछ भी पूछना हो तो आप हमे आर्टिकल के अंत में दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।

Leave a Comment