='

Anuprit 50,000 Koching yojana| मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना के तहत बालिकाओ को मिलेंगे 50,000 रूपये ,जानिए सम्पूर्ण जानकारी

Anuprit 50,000 Koching yojana मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना के तहत बालिकाओ को मिलेंगे 50,000 रूपये ,जानिए सम्पूर्ण जानकारी अनुप्रीत कोचिंग योजना क्या है आपको बता दू की यह योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही है जिसके तहत उन छात्राओं को सहयता राशि दी जाएगी। जो छात्र अपने घर से दूर रहकर तैयारी हेतु कोचिंग करते है। छात्राओं के कोचिंग और आवास ,भोजन हेतु राज्य सरकार के द्वारा उन्हें 50,000 रु दिए जाते है।अगर आप भी इस योजना के पात्र अभियार्थी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े। क्युकी यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु अभियार्थी की पात्रता ,दिशा निर्देश ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है जिसे फॉलो करके आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हो

Table of Contents

Overview (अवलोकन)

योजना का नाममुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना
योजना चलाई गईराजस्थान सरकार के द्वारा
लाभार्थीराजस्थान की प्रतिभाशाली बालिकाए
योजना का प्रकारसरकारी योजना
आवेदन कैसे करेऑनलाइन
लाभRs 50,000/-
उद्देश्यप्रतिभशाली बालिकाओ को पढ़ाई के प्रति अग्रसर करना

Objective (उदेश्य)

मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना शुरू करने का उदेश्य क्या है जैसा की आपको ये तो पता ही होगा की अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभियर्थियों के परिवारों की स्थिति बहुत कमजोर होती है।

  • इस समस्या को देखते हुवे राज्य सरकार ने अनुप्रीत कोचिंग योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना के तहत सभी वर्ग के गरीबी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाए जैसे की -भारतीय सिविल सेवा ,राजस्थान सिविल सेवा ,आई,आई.टी. ,आई.आई.एम्. ,एन.आई.टी.और राजकीय इंजीनियरिंग एव मेडिकल आदि में चयन की तैयारी कर रहे अभियर्थियों को सहयता राशि प्रदान कर प्रोत्साहित करना है।
  • अभियार्थी के शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य को उज्वल बनाना है।
  • इस योजना के जरिये अभियर्थियों को सशक्त बनाना है।

Guidance (दिशा निर्देश)

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु अभियार्थी को कुछ दिशा निदेशो की पलना करनी होगी तभी अभियार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है और इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है –

  • इस योजना के लिए आवेदन सर्वपर्थम अभियार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाइये।
  • इस योजना का लाभ केवल राजस्स्थान के अभियर्थियों को ही दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ छात्र छात्राओं को एक वर्ष के लिए ही दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल वही अभियार्थी प्राप्त कर सकते है जिनकी कोचिंग इस समय चल रही होगी।
  • यदि कोई अभियार्थी अन्य किसी शहर में जाकर कोचिंग कर रहा है तो ऐसी स्थिति में अभियार्थी को भोजन ,आवास के अतिरिक्त रूपये 40,000 प्रधान किये जायेगे।

इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि कितनी दी जाएगी

मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना के अंतगर्त विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण कुछ इस प्रकार यहां बताया गया है –

  • प्रोफेशनल /तकनीकी /पाठ्यक्रमों में राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों जैसे की -IIT/ IIM/ AIIMS/ NIT/ NLU आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने के उपरांत अभियर्थियों को 40,000 से 50,000/- रूपये तक की प्रोजेक्ट देय राशि दी जाएगी।
  • राजस्थान द्वारा आयोजित मैडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा हेतु प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल। इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरांत अभियार्थी को 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
विवरण अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विविरण राजस्थान लोक आयोग आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 65,000 /-रूपये 25,000/- रूपये
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 35,000/- रूपये 20,000/- रूपये
साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन ) होने पर 5,000/- रूपये 5,000/- रूपये
योग –1,00,000 /- रूपये 50,000/- रूपये

Important Document (आवश्यक दस्तावेज)

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु लाभार्थी महिला के पास यहां बताये गए सभी दस्तावेज होने चाइये –

  • आवेदनकर्ता महिला का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता महिला का बैंक खाता पासबुक
  • आवेदनकर्ता महिला का चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

सभी सरकारी योजनाओ की लेटेस्ट अपडेट यहां देखे Click Here
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Anuprit 50,000 Koching yojana For FAQs (मुख्य प्रश्न और आंसर)

Q. इस योजना का नाम क्या है ?

Ans. मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना।

Q. इस योजना के लाभार्थी कौन कौन है ?

Ans. राजस्थान की छात्राए

सारांश- आज के इस आर्टिकल में मेने आपको Anuprit 50,000 Koching yojana से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको यह जानकारी अछि लगी हो तो ,ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट की जानकारी जल्द मोबाइल की स्क्रीन पर देकने के लिए आपको हमारे सरकारी WhatsApp Group और Telegram Group को जरूर ज्वाइन ताकि आपको वहा पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी और सरकारी योजना ,रिजल्ट्स ,एड्मिशन इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी पल पल में मिलती रहे।

Note- आपको इस भर्ती से संबंधित कुछ भी पूछना हो तो आप हमे आर्टिकल के अंत में दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।

1 thought on “Anuprit 50,000 Koching yojana| मुख्यमंत्री अनुप्रीत कोचिंग योजना के तहत बालिकाओ को मिलेंगे 50,000 रूपये ,जानिए सम्पूर्ण जानकारी”

  1. Agr koi छात्रा ka anuprti yojna me selection hojay और kisi कारण वश वह coching me admission नहीं kraye to kya wo dubara es yojna me form apply kr skti h ya kr skta h

    Reply

Leave a Comment